मंगलवार, 22 नवंबर 2016

जाने कलियुग का निवास किन स्थानों में है?

कलियुग अर्थात कलह का युग। राज परीक्षित ने कलि को निवास के लिए पांच स्थान प्रदान किये है:-

1 जुआ:- जिस घर में जुआ खेला जाता हो या जुवे से प्राप्त किया हुआ धन आवे वहां कलि का निवास होता है।

2 जीवहिंसा:- जिस घर में बुद्धि पूर्वक जीव की हिंसा की जाती हो वहां कलियुग का निवास होता है। मच्छर को भी बुद्धिपूर्वक नहीं मारना चाहिए क्योकि हिंसा प्रतिहिंसा उत्पन्न करती है और पाप को बढ़ाती है।

3 वेश्यागमन:- जहाँ वेश्याओ का निवास होता है या जो मनुष्य वेश्या गमन करता है उस स्थान में कलि का वास होता है।

4 मांस-मदिरा सेवन:- जहाँ जीव हिंसा कर उनके मांस का भक्षण किया जाता हो अथवा जहाँ मदिरा का सेवन किया जाता हो वहां कलि का निवास होता है।

5 स्वर्ण:- कलियुग के आग्रह पर महाराज परीक्षित ने स्वर्ण में कलि को निवास करने का स्थान दिया है। परंतु उसी स्वर्ण में जिसे की गलत तरीके से प्राप्त किया गया हो।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें