स्वास्थ्य

पृष्ठ

बुधवार, 18 जनवरी 2017

भक्तो के प्रकार!!

श्रीमद्भागवत महापुराण में भगवान् कपिल अपनी माता को भक्तो के तीन प्रकार बताय है:-

1 साधारण भक्त:- ऐसे भक्त जो मंदिर में भगवान् की मूर्तियो में ही भगवान् को देखते है।

2 माध्यम भक्त:- ऐसे भक्त जो मंदिर में भगवान् की मूर्तियो में तो भगवान् को देखते है साथ ही संत महात्माओ में भी भगवान् का ही दर्शन करते है।

3 उत्तम भक्त:- ऐसे भक्त जो की यत्र तत्र सर्वत्र सभी जीवो में केवल अपने भगवान् का ही दर्शन करते है वे उत्तम भक्त की श्रेणी में आते है।

यह भी पढ़े:-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें