स्वास्थ्य

पृष्ठ

शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

"मुकं करोति वाचालं" का वास्तविक अर्थ क्या है ?

हम प्रायः अपने दैनिक पूजन में भगवान् की स्तुति करते है कि "मुकं करोति वाचालं" जिसका शाब्दिक अर्थ होता है कि भगवान् गुंगे व्यक्ति को वाचाल बना देते है। वाचाल शब्द का अर्थ होता है बहुत बोलने वाला या बक-बक करने वाला। तो क्या भगवान् अपनी कृपा से जीव को बड़-बोला बनाते है?

ऐसा नहीं है वाचालं शब्द का वास्तविक अर्थ होता है "वाचा अलंकारोति इति वाचालं" जिसकी वाणी अलंकृत हो उसे वाचाल कहते है। भगवान् जिस पर अनुग्रह करते है उस गुंगे व्यक्ति को भी अलंकृत वाणी प्रदान करते है जो सर्व प्रिय , कर्ण प्रिय वाणी बोल कर सभी के मन को मोहित करते है।

यह भी पढ़े:-

1 टिप्पणी: