स्वास्थ्य

पृष्ठ

रविवार, 19 फ़रवरी 2017

शिवजी की पूजन के बाद बम-बम क्यों कहते है?

प्रायः हम यह देखते है की भगवान् शिव की पूजन में बम बम शब्द का उच्चारण किया जाता है आइये जाने ऐसा क्यों?
दक्ष यज्ञ में जब माता पार्वति ने अग्नि में प्रवेश किया तब शिवजी अत्यंत क्रोधित हुए और अपने वीरभद्र नाम के गण को यज्ञ विध्वंश करने की आज्ञा दी। वीर भद्र भुत- प्रेतो के साथ जा कर दक्ष के यज्ञ को विध्वंश कर दिए।

दक्ष यज्ञ के विध्वंस करने के बाद वीरभद्र ने दक्ष के सर को धड़ से अलग कर दिया। फिर महादेव वहा आकर अन्य देवताओ के कहने पर दक्ष को बकरे का सर लगा दिया। दक्ष भगवान् शिव के ससुर है। जब दक्ष को बकरे का सर महादेव ने लगाया, तब दक्ष ने बकरे के मुख से अपनी प्रवृत्ति अनुसार बम-बम कर स्तुति की और शिवजी दक्ष के इस भाव पर प्रसन्न हो गए। 

अतः जब भगवान् शिव के पूजन करने के बाद भक्त बम-बम  का उच्चारण करते है तब शिवजी को अपने ससुर जी की स्तुति याद आ जाती है और वे प्रसन्न हो जाते है। इसलिए बम-बम शब्द का उच्चारण शिवजी की पूजन के बाद किया जाता है।

यह भी पढ़े:-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें