स्वास्थ्य

पृष्ठ

बुधवार, 25 जनवरी 2017

कमाय गए धन का खर्च किन कार्यो में करे?

सनातन हिन्दू धर्म से धर्मोपार्जित धन को पांच प्रकार से विभाजित करके खर्च करना बताया गया है:-

धर्म :- धन का पहला भाग धर्म के कार्य में करना चाहिए। दान, यज्ञ, पूजन, हवन इत्यादि में धर्म के निमित्त खर्च किया जा सकता है।

यश:- दूसरा भाग अपनी यश के वृद्धि के लिए करनी चाहिए। यथा कुआँ तालाब विश्रामालय मंदिर इत्यादि का निर्माण कराना चाहिए।

अर्थ:- धन का तीसरा हिस्सा अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाने में खर्च करना चाहिए ताकि आय का स्रोत बना रहे।

काम:- धन का चौथा हिस्सा अपने कामनाओ अर्थात जो अपने आजीविका के लिए आवश्यक हो उन कामनाओ यथा भोजन शयन परिवार का पालन पोषण इत्यादि में करना चाहिए।

स्वजन:- धन का पाँचवा हिस्सा अपने सगे संबंधियो रिश्तेदारो मित्रो अतिथियों के लिए खर्च करना चाहिए।


यह भी पढ़े:-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें